निज़ात

निज़ात के अर्थ :

निज़ात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • salvation, liberation, riddance
  • liberation, salvation, deliverance, absolution, escape, freedom

निज़ात के हिंदी अर्थ

नज़ात

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कठोर यातनाओं या कठिन दायित्वों से होने वाली मुक्ति, ऐसी स्थिति जिसमें कोई अपने को हर प्रकार के कष्टों, झंझटों आदि से अलग या दूर समझे, रिहाई, आज़ादी, छुटकारा, निर्वाण, माफ़ी, बंधनमुक्ति, भार-मुक्ति

    उदाहरण
    . अँधियारा पूरी तरह निगल लेगा तुमको, तब सारे मंथन से निजात मिल जायगी।

  • मृत्यु के फलस्वरूप सांसारिक कष्ट-भोगों की होने वाली समाप्ति अथवा उनसे मिलने वाला छुटकारा, मुक्ति, मोक्ष

निज़ात के कन्नौजी अर्थ

नजात

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुक्ति, छुटकारा

निज़ात के मालवी अर्थ

निजात

विशेषण

  • छुटकारा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा