मदिरा

मदिरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मदिरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • liquor, wine, spirit

मदिरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ विशिष्ट प्रकार के अन्नों, फलों, रसों आदि को सड़ाकर उनका भभके से खींचकर निकाला जाने वाला नशीला रस, नशीला तरल पदार्थ, वह अंक जिसके पीने से नशा हो, शराब, दारू, मद्य

    विशेष
    . मदिरा के प्रधान दो भेद हैं। एक वह जिसे आग पर चढ़ाकर भबके से खींचते हैं जिसे अभिस्रवित कहते हैं। दूसरा वह जिसमें सड़ाकर मादकता उत्पन्न की जाती है और जिसे पयुंषित कहते हैं। दोनों प्रकार की मदिराएँ उत्तेजक, दाहक, कषाय और मधुर होती हैं। वैदिक काल से ही मादक रसों के प्रयोग की प्रथा पाई जाती है। सोम का रस भी जिसकी स्तुति प्रायः सभी संहिताओं में है। निचोड़कर कई दिन तक ग्राहों में रखा जाता था जिससे ख़मीर उठकर उसमें मादकता उत्पन्न हो जाती थी। यजुर्वेद में यवसुरा शब्द आया है, जिससे यह पता चलता है कि यजुर्वेद के काल में यव की मदिरा खींचकर बनाई जाती थी। स्मृतियों में सुरा के तीन भेदों गौड़ी, पेष्टी और माध्वी का निषेध पाया जाता है। वैद्यक में सुरा, वारुणी, शीघु, आसव, माध्वीक, गौड़ी, पेष्टी, माध्वी, हाला, कादबंरी आदि के नाम मिलते हैं। जटाधक ने मध्वीक, पानास, द्राक्ष, खजूर, ताल, ऐक्षव, मैरेय, माक्षिक, टाँक, मबूक, नारिकेलज, अन्नविकारोत्थ, इन बारह प्रकार की मदिराओं का उल्लेख किया है। इनमें खजूर और ताल आदि पर्युषित और शेष अभिस्त्रवित हैं। इन दोनों के अतिरिक्त एक प्रकार की और मदिरा होती है जिसे अरिष्ट कहते हैं। यह क्वाथ से बनाई जाती है। धान या चावल की मदिरा को सुरा, यव की मदिरा को कोहल, गेहूँ की मदिरा की मधुलिका, मीठे रस की मदिरा को शीधु, गुड़ की मदिरा को गाड़ी, और दाख की मदिरा को मध्वीक कहते हैं। धर्मशास्त्रों में गौड़ी, पेष्टी और माध्वी को सुरा कहा गया है। वैद्यक ग्रंथों में भिन्न-भिन्न प्रकार की मदिराओं के गुण लिखे हैं और उनका प्रयोग भिन्न-भिन्न अवस्थाओं के लिए लाभकारी बतलाया गया है।

    उदाहरण
    . वह प्रतिदिन शाम को मदिरा पीकर घर लौटता है।

  • मत्त खंजन
  • दुर्गा का एक नाम
  • वसुदेव की एक स्त्री का नाम
  • बाइस अक्षरों के वर्णिक छंद का नाम जिसके प्रत्येक चरण में सात भगण और अंत में एक गुरु होता है इसे मालिनी, उमा और दिवा भी कहते हैं

    उदाहरण
    . तोरि शरासन संकर के शुभ सीय स्वयंवर माँझ बरी।

  • कामदेव की पत्नी, रति

मदिरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शराब

मदिरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शराब, सुरा

    उदाहरण
    . रूप बैरन मदिरा मदन मदन मदरि से नैन।

  • मतवाला करने वाला पदार्थ

मदिरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दारू

Noun, Feminine

  • wine

अन्य भारतीय भाषाओं में मदिरा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

शराब - شراب

पंजाबी अर्थ :

शराब - ਸ਼ਰਾਬ

गुजराती अर्थ :

मदिरा - મદિરા

शराब - શરાબ

दारु - દારુ

कोंकणी अर्थ :

सोरो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा