मघा

मघा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - मग्घा

मघा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दसवाँ नक्षत्र

Noun, Masculine

  • tenth constellation

मघा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the tenth नक्षत्र in Indian astronomy

मघा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अश्विनी आदि सत्ताईस नक्षत्रों में से दसवाँ नक्षत्र जो पाँच तारों का है

    विशेष
    . इस नक्षत्र में पाँच तारे हैं। यह चूहे की जाति का माना जाता है और इसके अधिपति पितृगण कहे गए हैं। जिस समय सूर्य इस नक्षत्र में रहता है, उस समय खू़ब बर्षा होती है और उस वर्षा का जल बहुत अच्छा माना जाता है।

    उदाहरण
    . दस दिसि रहे बान नभ छाई। मानहुँ मघा मेघ झरि ला। . मघा मकरी, पूर्वा डाँस। उत्तारा में सबका नाम। (कहावत) . मनहुँ मघा जल उमगि उदधि रुष चले नदी नद मारे।

  • वह समय जब चंद्रमा मघा नक्षत्र में होता है

    उदाहरण
    . मघा नक्षत्र में जन्मे बच्चे बहादुर होते हैं।

  • एक प्रकार की औषधि
  • छोटा पीपल

मघा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक नक्षत्र

मघा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ महीने का एक नक्षत्र

मघा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वर्षा का एक नक्षत्र

मघा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत्ताईस नक्षत्रों में से दसवाँ नक्षत्र जिसमें वृष्टि पृथ्वी के लिए तृप्तिकारिणी होती है

    उदाहरण
    . मघा मेघमई रागजस बरसत हैं।

  • औषधि विशेष

मघा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'मग्घा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा