मगजी

मगजी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

मगजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • edging, border
  • hem

मगजी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े के किनारे पर लगी हुई पतली गोट

    उदाहरण
    . मगजी ज्यौं मो मन सियो तुव दासन सौं लाल ।

मगजी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मगजी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली गोट या पट्टी जो बाँधकर बनाया हुआ स्थान जिस पर बैठकर लोग खेतों की रखवाली करते हैं

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली गोट या पट्टी जो कपड़े के किनारे पर लगाई जाती है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली गोट या पट्टी जो कपड़े के किनारे पर लगाई जाती है

मगजी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रजाई के किनारे या अन्य पोशाकों में शोभा के लिए किनारे-किनारे लगायी जाने वाली गोट

मगजी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • साड़ी, रजाई, दुलाई आदि के छोर पर लगाई जाने वाली, गोटा, पट्टा या कपड़ों की पट्टी,तोई, किनारी

मगजी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोरपर किछु बढ़ाए जोड़ल दोसर कपड़ा

Noun

  • fringe, edging, border.

मगजी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कपड़े की गोट, किनारी, पट्टी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा