mahaadaan meaning in braj
महादान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
इस दान के अंतर्गत घोड़े का दान, गोदान, सुवर्ण, पृथ्वीदान, गजदान, रथदान और कन्यादान आदि आते हैं
उदाहरण
. कामधेनु हु त महादानि जग जानिय । - महादान की गणना में ग्रहणकाल में डोमों आदि को दिये जाने वाले दान भी आते हैं
महादान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुराणानुसार तुला पुरुष, सोने की गौ या घोड़ा आदि तथा पृथ्वी, हाथी, रथ, कन्या आदि पदार्थों का दान जिससे स्वर्ग की प्राप्ति होती है
- वह दान जो ग्रहण आदि के समय डोमों, चमारों आदि जातियों को दिया जाता है
महादान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वे बड़े दान जिनके करने में अनन्त सवर्ग की प्राप्ति होती है
महादान के कन्नौजी अर्थ
- बड़ा दान, सोने की गौ का दान, कन्यादान, गजदान आदि सोलह दानों में से एक
महादान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा