mahaajan meaning in bundeli
महाजन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिष्ट, गम्भीर स्वभाव वाला धनी, व्यक्ति, तेली और कलार के लिए आदरवाची शब्द
महाजन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a private banker, money-lender
महाजन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बड़ा या श्रेष्ठ पुरुष
उदाहरण
. महामल्ल मुखर मोहक मित्र महाजन मनस्वी पंडित पाठक । - साधु
- धनी व्यक्ति, धनवान, दौलतमंद
-
रुपए पैसे का लेन देन करनेवाला व्यक्ति, कोठीवाल
उदाहरण
. महतों से मुगुल महाजन से महाराज डाँड़ि लीन्हें पकारि पठान पटवारी से । -
प्रामाणिक आचरणवाला व्यक्ति, भलामानुस
उदाहरण
. पथ सी जाइ महाजन थापै । - जनसमाज, जनसमूह
महाजन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमहाजन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धनी, साहुकार, लेन-देन करने वाला धनी
महाजन के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मालदार व्यक्ति; उधार देनेवाला
महाजन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मालदार व्यक्ति. 2. उधार देने वाला
- श्रेष्ठ जन, बड़ा आदमी. 2. साहूकार
महाजन के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्रेष्ठ व्यक्ति, लेन-देन में सही व्यक्ति
महाजन के ब्रज अर्थ
महाँजन
पुल्लिंग
-
साहूकार , रुपये-पैसे का लेन-देन करनेवाला
उदाहरण
. महतो से मुगल महाजन से महाराज इंडि लीन्हे पकरि पठान पटवारी से ।
महाजन के मगही अर्थ
संज्ञा
- श्रेष्ठपुरूष, धनवान व्यक्ति; सूद के लिए रूपये पैसे का लेन-देन करने वाला; ऋण, कर्ज; बनिया, दुकानदार
महाजन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- साहुकार, ऋणदाता
- सेठ, पैघ व्यापारी
Noun
- money lender.
- big business man/merchant.
महाजन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा