महारथी

महारथी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महारथी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a great warrior
  • a leading luminary in any field of activity

महारथी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'महारथ'

    उदाहरण
    . पूरण प्रकृति सात धीर वीर है विख्यात रथी महारथी अतिरथी रण साज कै ।

  • किसी विषय का प्रकांड विद्वान् या जानकार व्यक्ति, जैसे, शास्त्रार्थमहारथी

महारथी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

महारथी के ब्रज अर्थ

महाँरथी

पुल्लिंग

  • वह योद्धा जो दस हजार योद्धाओं से अकेला लड़ सके

    उदाहरण
    . स्यंदन खंडि महारथि खंडों कपिध्वज सहित गिराऊं। . स्यंदन खंडि महारथि खंडों कपिध्वज सहित गिराऊं।

महारथी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • महान् योद्धा

Adjective

  • great warrior.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा