mahaaur meaning in hindi
महाउर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'महावर'
उदाहरण
. मोहि तौ साध महा उर है री महाउर नाइन तोसो दिवाऊँ । . प्यारो लगै यह जाकी मनेह महा उर बीच महाउर को रंग ।
महाउर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमहाउर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- महावर
महाउर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- महावर, नारियों के पैर में लगाने वाला रंग
महाउर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
लाल रंग जिसे औरतें पैरों में शृगार के लिये लगाती हैं
उदाहरण
. गयी महाउर छूटि यह, रही सहज इक अंग । मतिः ५५२/४१४
महाउर के मगही अर्थ
संज्ञा
- लाह आदि से बना लाल रंग जिससे स्त्रियाँ पैर को रंगती और चित्र बनाती हैं; पैर रंगने का लाल रंग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा