महावत

महावत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महावत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर रंगने वाला, रंग, हाथी को वश मे रखने वाला

महावत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mahaut, elephant-driver

महावत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी हाँकनेवाला, फीलवान, हाथीवान

    उदाहरण
    . हूलै इते पर मैन महावत लाज के आँदु परे जउ पाइन । . द्वार कुबलया गज ठढ़ियावा । अयुत नाग बल तास पावा । कहेसि महावत ते गोहराई । प्रविस्त तै डरि चंपवाई ।

महावत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हाथी हाँकने वाला , हाथीवान

    उदाहरण
    . कौन महावत जोर जिन बसि करिबे की चाह ।

महावत के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी चलाने वाला व्यक्ति;

    उदाहरण
    . महावत हाथी के खियावता।

Noun, Masculine

  • mahout.

महावत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथीवान।

महावत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा