mahaayaan meaning in hindi
महायान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक विद्याधर का नाम
-
बौद्धों के तीन मुख्य संप्रदायों में से एक संप्रदाय, बौद्ध धर्म की वह भक्ति प्रधान शाखा जो हीनयान की तुलना में बहुत श्रेष्ठ मानी जाती थी और जिसका आरंभ सम्भवतः कनिष्क के समय हुआ था
विशेष
. महात्मा बुद्धदेव के परिनिर्वाण के थोड़े ही दिनों बाद उनके शिष्यों और अनुयायियों में मतभेद होने के कारण यह संप्रदाय चला था। इसका प्रचार नेपाल, तिब्बत, चीन, जापान आदि उत्तरीय देशों में है जहाँ इसमें तंत्र भी बहुत कुछ मिला हुआ है। जिस प्रकार शिव की शक्तियाँ हैं, उसी प्रकार बुद्ध की कई शक्तियाँ या देवियाँ हैं जिनकी उपासना की जाती है। -
चौड़ा मार्ग, प्रशस्त पथ, श्रेष्ठ मार्ग, उत्तम मार्ग
उदाहरण
. यह वह महायान या चौड़ा मार्ग था जिसपर संकीर्णता को दूर करके सबको चलने का निमंत्रण दिया गया।
महायान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- one of the three main sects of Buddhism
महायान के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बौद्ध धर्म की एक शाखा
Noun, Masculine
- a cult of Buddhist religion
महायान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा