महंत

महंत के अर्थ :

महंत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी सम्प्रदाय का आचार्य, प्रधान साधु; सम्प्रदाय के किसी मठ का अधिष्ठाता, मठाधीश

Noun, Masculine

  • a preceptor of some sect or community, a head saint, an abbot, head of a monastery.

महंत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • head priest of a temple, a monk
  • self-willed leader

महंत के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह व्यक्ति जो किसी मठ का प्रधान हो

महंत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधुओं का मुखिया, किसी मठ का अधिष्ठाता

महंत के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मंदिर का सर्वोच्च अधिकारी

महंत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मठाधीश, साधु-संघ का मुखिया

महंत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मठ का अधीश्वर , साधु जमात का नायक

    उदाहरण
    . गुप्त प्रीति जुवतिनि की कहिक याको करो महंत ।

महंत के मालवी अर्थ

महन्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधु, संन्यासी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा