महीधर

महीधर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महीधर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mountain
  • hill

महीधर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वत
  • बौद्धों के अनुसार एक देवपुत्र का नाम
  • शेषनाग

    उदाहरण
    . धर्मं करत अति अर्थ बढ़ावत । संतति हित रवि कोविद गावत । संतति उपजत ही निशि वासर । साधत तन मन मुक्ति महीधर ।

  • एक वर्णिक वृत्त का नाम जिसमें चौदह बार क्रम से लघु और गुरु आते है, यथा, सदा कुसंग धारिये, नहीं कुसंग सारिये, लगाय चित्त सीख मानिये खरी
  • विष्णु
  • वेदभाष्य के एक रचयिता जिनका भाष्य महीधर भाष्य नाम का है

महीधर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

महीधर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शेषनाग

    उदाहरण
    . जो दससीस महीधर ईस को बीस भुजा खुलि खेलन हारी ।

महीधर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पर्वत

Noun

  • mountain.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा