महिष

महिष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महिष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a he-buffalo

महिष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैंसा
  • वह राजा जिसका अभिषेक शास्त्रानुसार किया गया हो
  • एक राक्षस का नाम जिसे पुराणनुसार दुर्गा देवी ने मारा था
  • एक प्राचीन जाति
  • एक साम का नाम
  • पुराणनुसार कुश द्वीप के एक पर्वत का नाम
  • कुश द्वीप के एक वर्ष का नाम
  • भागवत के अनुसार अनुहाद के पुत्र का नाम

    विशेष
    . पुराणों के अनुसार अनुहाद हिरण्यकशिपु के पुत्र और प्रह्लाद के छोटे भाई थे।

  • निरुक्त के अनुसार देवगण का एक भेद
  • मत्स्यपुराणनुसार एक प्रकार की अग्नि

महिष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

महिष के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैंसा
  • वह राजा जिसका शास्त्रा-नुसार अभिषेक हुआ हो
  • कुश द्वीप के एक पर्वत का नाम
  • एक प्राचीन जाति
  • राक्षस विशेष जो दुर्गा जी के हाथ मारा गया था

    उदाहरण
    . जय मधु कैटभ छलनि देबि जय महिषहि मर्दनि।

महिष के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • भैंसा

Noun, Classical

  • buffalo

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा