महोखा

महोखा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महोखा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार पक्षी जो कौए के बराबर होता है और भारतवर्ष में, विशेषकर उत्तरी भारत में झाड़ियों और बँसवाढ़ियों में मिलता है

    विशेष
    . इसकी चोंच, पैर और पूँछ काली, आँखें लाल और सिर गला और डैने खैरे रंग के या लाल होते हैं । यह झाड़ियों के आस पास रहता है और कीड़ें मकोड़े खाता है । यह बहुत तेज दौड़ सकता है, पर बहुत दूर तक नहीं उड़ सकता । इसकी बोली बहुत तेज होती है और यह बहुत देर तक लगातर बोलता है ।

महोखा के अवधी अर्थ

महोख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बड़ी चिड़िया जो लाल-काले रंग की होती है

महोखा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौआ या काग, इसी बिरादरी का पक्षी

महोखा के ब्रज अर्थ

  • पक्षी विशेष जो उत्तर भारत में पाया जाता है , यह झाड़ियों, बॅसवाड़ियों में रहता है , इसकी चोंच और पूंछ काले रंग की और आँखें लालरंग की होती हैं, गला और डैने कत्थई रंग के होते हैं , यह जितना दौड़ता है उतना उड़ नहीं सकता

महोखा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक चिड़िया, जो बाँसवारी में रहती है यह खैर या लाल रंग की होती है;

    उदाहरण
    . महोखा उड़ गइल।

Noun, Masculine

  • a bird inhabiting bamboo groves.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा