mahram meaning in hindi
महरम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुसलमानों में किसी कन्या या स्त्री के लिये उसका कोई ऐसा बहुत पास का संबंधी जिसके साथ उसका विवाह न हो सकता हो, जैसे, पिता, चाचा, नाना, भाई, मामा आदि, मुसलमानी धर्म के अनुसार स्त्रियों को केवल ऐसे ही पुरुषों के सामने बिना परदे या घूँघट के जाना चाहिए
- मित्र, दोस्त
-
भेद का जाननेवाला, रहस्य से परिचित
उदाहरण
. दिल का महरम कोई न मिलिया जो मिलिया सो गरजी । कह कबीर असमानै फाटा क्यों कर सीवै दरजी ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अँगिया का मुलकट, अँगिया की कटोरी
-
अँगिया
उदाहरण
. गए जदपि मुनि सूर तन पत्थर घनै चलाय । व्यापै तन जे फूल वे महरम घाले आय ।
महरम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमहरम के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
भेद , रहस्य
उदाहरण
. सुन सुभान यह रीति दिल भरि दिल महरम कहत।
महरम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा