महताब

महताब के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

महताब के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चाँद ; चाँदनी की छटा , जुन्हाई

    उदाहरण
    . मोद मदमाती मनमोहन मिले के काज, साजि मनि मंदिर मनोज कैसी महताब ।

  • आतिशबाजी विशेष

    उदाहरण
    . कलस दीप महताब अलेखी, जानत वह जिन खूबी देखी ।

महताब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the moon

महताब के हिंदी अर्थ

माहताब

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाँदनी, चंद्रिका

    उदाहरण
    . मोद मदमाती मन मोहन मिलै के काज साजि मणि मंदिर मनोज कैसी महताब ।

  • एक प्रकार की आतिशबाजी, दे॰ 'महताबी'

    उदाहरण
    . जब चंद नखायली देखि चप्यो तब जोति किती महताब में है । . चाँदनी मैं कवि संभु मनो चहुँ ओर विराजि रही महताबैं ।

  • जहाज पर रात के समय संकेत के लिये होनेवाली एक प्रकार की नीली रोशनी जो काठ की एक नली में कुछ मसाले भरकर जलाई जाती है, (लश॰)
  • नली के आकार की वह आतिशबाजी जिसके जलने पर केवल रोशनी होती है
  • चन्द्रमा का प्रकाश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँद, चंद्रमा, शशि

    उदाहरण
    . आई वारबधू छबि छाई ऐसी गाँउ बोच, जाके मुख आगे दबै जोति महताब की ।

  • एक प्रकार का जंगली कौआ, मूतरी, महालत
  • एक प्रकार का जंगली कौआ
  • चंद्रमा; चाँद
  • एक तरह का जंगली कौआ, मतूरी, स्त्री० १. चन्द्रिका, चाँदनी; महताबी नाम की आतिशबाजी
  • चंद्रमा

महताब के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा