महताबी

महताबी के अर्थ : English , हिंदी , मैथिली

  • स्रोत - फ़ारसी

महताबी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक आतिसबाज़ी

Noun

  • a firework.

महताबी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of fireworks
  • a raised central platform in a garden etc

महताबी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोमबत्ती के आकार की बनी हुई एक प्रकार की आतिशबाजी जो मोटे कागज में बारूद, गंधक आदि मसाले लपेटकर बनाई जाती है और जिसके जलने से बहुत तेज प्रकाश होता है, इसकी रोशनी सफेद, लाल, नीली, पीली आदि कई प्रकार की होती है

    उदाहरण
    . छाय रही सखि बिरह सो वे आबी तन छाम । पी आए लखि बरि उठी महताबी सी बाम ।

  • किसी बड़े प्रासाद के आगे अथवा बाग के बीच में बना हुआ गोल या चौकोर ऊँचा चबूतरा जिसपर लोग रात के समय बैठकर चाँदनी का आनंद लेते हैं, †
  • एक प्रकार का बड़ा नीबू, चकोतरा, (पूरब)

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा