महती

महती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नारदजी की वीणा का नाम ; कुशद्वीप की एक नदी; महिमा , महत्व ; योनि का एक रोग; हिचकी जिसके आने पर मर्म स्थान में पीड़ा होती है और शरीर काँपने लगता है

महती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारद की वीणा का नाम
  • बृहती, कँटाई, बनभंटा
  • कुश द्वीप की एक नदी का नाम जो पारियात्र पर्वत से निकली है
  • महिमा, महत्व, बड़ाई

    उदाहरण
    . मातु पितु गुरु जाति जान्यो भली खोई महति ।

  • योनि का फैल जाना जो एक रोग माना जाता है
  • वह हिचकी जिससे गर्भस्थान षोड़ित हो और देह में कंप हो
  • वैश्यों की एक जाति

महती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सरदार, बहुत बड़ी कृपा

महती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ी, बहुत. 2. भारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा