mahu.ar meaning in braj
महुअर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
सपेरों का बाजा
उदाहरण
. सूर स्याम जानी चतुराई, जिहि अभ्यास महुअरि को। - कालापन लिये हुये लाल रंग के ऊन वाली भेड़; महुआ मिलाकर बनाई हुई रोटी; इंद्रजाल का खेल जो महुवर बजाकर दिखलाया जाता है
महुअर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the snake-charmer's flute
महुअर के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह भेड़ जिमका ऊन कालापन लिए लाल रंग का होता है
- वह रोटी जो महुआ मिलाकर पकाई गई हो
-
आटे में महुआ मिलाकर पकाई हुई रोटी
उदाहरण
. श्याम महुअर खा रहा है । -
कालापन लिए लाल रंग की ऊन वाली भेड़
उदाहरण
. यह कंबल महुअर के बाल से बना है ।
प्राकृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का वाजा जिसे तुमड़ी या तुंबी भी कहते है
विशेष
. यह कड़वी पतली तुंबी का होता है जिसमें दोनों ओर दो नालयाँ लगी होती है । एक ओर की नलो को मुँह में लगाकर और दूसरी और की नली की छेद पर उँगलियाँ रखकर इसे बजाते है । प्रायः मदारी लोग साँपों को मस्त करने के लिये इसे बजाते हैं । -
एक प्रकार का इंद्रजाल का खेल जो महुअर बाजकर किया जाता है
विशेष
. इसमें दो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी होते हैं जिनमें से प्रत्येक महुअर बजाकर दूसरे को मुर्छित अथवा चलने फिरने में असमर्थ करने का प्रयत्न करता है । - एक प्रकार का बाजा जो मुँह से फूँककर बजाया जाता है
- एक प्रकार का इद्रजाल का खेल जो उक्त बाजा बजाकर किया जाता है और जिसमें खिलाड़ी अपने प्रतिद्वन्द्वी को अपनी इच्छा के वश में करके अनेक प्रकार के शारीरिक कष्ट देने का प्रयत्न करता है, स्त्री० [हिं० महुआ] १. वह भेड़ जिसका ऊन कालापन लिए लाल रंग का होता है; महुए को पीसकर उसके चूर्ण से बनाई जानेवाली रोटी
- सपेरों का एक प्रकार का बाजा जिसे तुमड़ी या तूबी भी कहते हैं
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
भ्रमर, दे॰ 'मधुकर'
उदाहरण
. मअरंदपाण विमुद्ध महुअर सद्द मानस मोहिया ।
महुअर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- महुआ मिलाकर पकाई हुई रोटी, सपेरा का एक बाजा
महुअर के मगही अर्थ
संज्ञा
- (महुआ) पीलापन लिए बड़े कौए जैसी एक चिड़िया जो बहुत कम उड़ पाती है और बाँस के झुरमुट में अधिकतर पाई जाती है, महोखा; (महुआ के के साथ बनी घुघनी, रोटी या पीठी); एक प्रकार की तुमड़ी (बाजा)
महुअर के मैथिली अर्थ
संज्ञा, लुप्त
- भ्रमर
Noun, Obsolete
- black bee.
महुअर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा