मैहर

मैहर के अर्थ :

मैहर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह तलछट जो घी वा मक्खन को गरम करने पर नीचे बैठ जाती है, घी वा मकखन तपाने से निकला हुआ मट्ठा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाहित स्त्रियों के लिए उनके माता-पिता का घर, मायका, देखिए : 'नैहर'
  • मध्यप्रदेश में रीवाँ राज्यांतर्गत एक प्रसिद्ध स्थान

    विशेष
    . यहाँ भगवती दुर्गा की एक अतिप्राचीन और प्रसिद्ध मूर्ति है । लोग दूर दूर से उसका दर्शन करने आते हैं । चंदेलों की यह कुलदेवी भी कही गई हैं । राजा परमाल के प्रमुख सामंत वीर आल्हा और उदल इनके उपासक थे । आज भी यह कहा जाता है कि अमर आल्हा भगवती का रात्रि को पूजन करता है ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाह के अवसर पर किया जानेवाला मातृका- पूजन आदि कृत्य

मैहर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सतना जिले में स्थित शारदा माता का प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ, प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं सरोद वादक उस्ताद अलाउद्दीन खाँ का कार्यस्थल इनके द्वारा स्थापित संगीत महाविद्यालय भी यहाँ है, विवाह के अवसर पर दिये जाने वाले पात्र समूह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा