mailkhoraa meaning in hindi
मैलखोरा के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसपर ज़मी हुई मैल जल्दी दिखाई न दे
- धूल, गर्दा आदि पड़ने पर भी जो मैला न दिखाई पड़ता हो अथवा जिसकी रंगत ख़राब न होती हो जैसे— मैलख़ोरा कपड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर की मैल से बाक़ी कपड़ों की रक्षा के लिए सबसे भीतर पहना जाने वाला वस्त्र
मैलखोरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमैलखोरा के अंगिका अर्थ
- मैल को छिपानेवाला
अन्य भारतीय भाषाओं में मैलखोरा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मैलखोरा - ਮੈਲਖੋਰਾ
गुजराती अर्थ :
मेलखाउ - મેલખાઉ
उर्दू अर्थ :
मैलख़ोरा - میل خورہ
कोंकणी अर्थ :
मळखाव
चिटप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा