mainsil meaning in hindi
मैनसिल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की धातु जो मिट्टी की तरह पीली होती है और जो नेपाल के पहाड़ों में बहुतायत से होती है, एक प्रकार का खनिज पदार्थ जिसे शोधकर दवा के काम में लाया जाता है
विशेष
. वैद्यक में इसे शोधकर अनेक प्रकार के रोगों पर काम में लाते हैं और इसे गुरु, वर्णकर, सारक, उप्णवीर्य, कटु, तिक्त, स्निग्ध और विप, श्वास, कुष्ठ, ज्वर, पांड़ु, कफ़ तथा रक्तदोष-नाशक मानते हैं।उदाहरण
. मैनसिल अनेक प्रकार के रोगों में काम आता है।
मैनसिल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमैनसिल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमैनसिल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- red arsenic, realgar
मैनसिल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मनःशिला, एक प्रकार की धातु जो मिट्टी की तरह पील होती है
मैनसिल के मैथिली अर्थ
मेनसिल
संज्ञा, पुल्लिंग
- मन:शिला, एक उपधातु
Noun, Masculine
- red arsenic, realgar
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा