majiiraa meaning in bagheli
मजीरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झाँझ, खंझनी,कटोरीनुमा धातु का वाद्य यंत्र
मजीरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- small cymbals
मजीरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- काँस की बनी हुई छोटी छोटी कटोरियों की जोड़ी जिनके मध्य में छेद होता है, इन्हीं छेदों में डोरा पहनाकर उसकी सहायता से एक कटोरी से दूसरी पर चोट देकर संगीत के साथ ताल देते हैं, जोड़ी, ताल, टुनकी, इसके बोल इस प्रकार हैं—ताँयँ ताँयँ, किट् ताँयँ, किट् किट्, ताँयँ ताँयँ
मजीरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कांसे की बनी हुई छोटी छोटी कटोरियों की जोड़ी जिनके बीच में छेद होता है जिनमें डोरी पिरोकर एक दूसरे से टकराई जाती है
मजीरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मजीरा
मजीरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काँसे या पीतल के बने वाद्ययंत्र
मजीरा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- छोटा ताल वाद्य
मजीरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काँसे की दो ढलवाँ कटोरियों की तरह की वस्तु जिनके बीच में छेद रहता है और दोनों को एक ढीली रस्सी से बाँध कर रखा जाता है तथा एक दूसरे से टकरा कर बजाया जाता है, मंजीरा
मजीरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दे० 'मंजीर'
मजीरा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- झाल, काँसे आदि की छोटी कटोरियों की जोड़ी जिसे टकरा कर बजाते हैं
मजीरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छोट झालि
Noun
- small cymbals.
मजीरा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताल देने के लिये काँसे की छोटी कटोरियों की जोड़ी।
मजीरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा