majiiTh meaning in awadhi
मजीठ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मजीठा जिसमें लाल रंग होता है
मजीठ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की लता जो लाल रंग बनाने और औषध के काम मैं प्रयुक्त होती है
विशेष
. यह समस्त भारत के पहाड़ी प्रदेशों में पाई जाती है । इसकी सूखी जड़ और डंठलों को पानी में उबालकर एक प्रकार का बढ़िया लाल या गुलनार रंग तैयार किया जाता है जो सूती और रेशमी कपड़े रँगने के काम में आता है । पर आज कल बिलायती बुकनी के कारण इसका व्यवहार बहुत कम होता जाता है । वैद्यक में भी अनेक रोगों में इसका व्यवहार होता है । यह मधुर, कषाय, उष्ण, गुरु और ब्रण, प्रमेह, ज्वर, श्लेष्मा तथा विष का प्रभाव दूर करनेवाली मानी जाती है ।
मजीठ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमजीठ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक लता जिसकी जड़ों और डंठलों को उबालकर लाल रंग निकाला जाता है
मजीठ के ब्रज अर्थ
- एक प्रकार का काठ जिसे उबालने पर एक रंग तैयार होता है
पुल्लिंग
-
पहाड़ी लता बिशेष जिसकी पत्तियों को उबाल कर लाल रंग बनाया जाता है
उदाहरण
. कढ़ि सिरदार गोल के गाजे आनन मनी मजीठन मांजे ।
मजीठ के मैथिली अर्थ
'मजीठ
संज्ञा
- एक लता जकर रङ्ग आ औषध होइछ
Noun
- Indian madder; Rubia cordiflia.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा