मजनूँ

मजनूँ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मजनूँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the celebrated lover of Laila:
  • a mad or insane man, a love-lorn person
  • an emaciated man

मजनूँ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पागल, सिड़ी, बावला, दीवाना, सौदाई
  • अरब के एक प्रसिद्ध सरदार का लड़का जिसका वास्तविक नाम कैस था और जो लैला नाम की एक कन्या पर आसक्त होकर उसके लिये पागल हो गया था; और इसी कारण जो 'मजनू' प्रसिद्ध हुआ था, लैला के साथ मजनूँ के प्रेम के बहुत से कथानक प्रसिद्ध हैं

    उदाहरण
    . लैला में मजनूँ की ही आँख ने माधुर्य देखा था ।

  • आशिक, प्रेमी, आसक्त
  • बहुत दुबला पतला आदमी, सूखा हुआ मनुष्य, अति दुर्बल मनुष्य
  • एक प्रकार का वृक्ष जिसकी शाखाएँ झुकी होती हैं, इसे बेद मजनूँ भी कहते हैं, विशेष दे॰ 'बेद मजनूँ'

मजनूँ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपने रहन-सहन के प्रति लापरवाह, आशिक मिजाज, आवारा

मजनूँ के ब्रज अर्थ

मजनूं

विशेषण

  • प्रेमी , प्रेम में डूबा हुआ; उन्मत्त , पागल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा