मकर-ध्वज

मकर-ध्वज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मकर-ध्वज के मैथिली अर्थ

  • कामदेव
  • Cupid.

मकर-ध्वज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कामदेव , कंदर्प

    उदाहरण
    . विद्या सोइ बृहस्पति जानौ । रूपु सोई मकरध्वज मानौ ।

  • वैद्यक में एक रस, रससिंदूर , चंद्रोदय नामक रस

    उदाहरण
    . आयुर्वेद में मकरध्वज दवाई के रूप में प्रयोग होता है ।

  • इंद्रपुष्प , लौंग
  • पुराणानुसार अहिरावण का एक द्वारपाल , मत्स्योदर

    विशेष
    . यह हनुमान का पुत्र माना जाता है । कहते हैं, लंका को जलाने के उपरांत जब हनुमान ने समुद्र में स्नान किया था, तब एक मछली में उनके पसीसे से मिला हुआ जल पीकर गर्भ धारण किया था जिससे इसका जन्म हुआ ।

मकर-ध्वज के ब्रज अर्थ

मकरध्वज

पुल्लिंग

  • कामदेव , कंदर्प

    उदाहरण
    . चलि के छलि के सब खैचि लई मकरध्वज गाहक हाथ दई ।

  • रस सिंदूर ; चंद्रोदय रस ; लवंग ; हनुमानजी के एक पुत्र का नाम, जो इनके पसीने से उत्पन्न हुआ था; मीनकेतु

मकर-ध्वज के मालवी अर्थ

मकरध्वज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कामदेव, मदन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा