मकर-संक्रांति

मकर-संक्रांति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मकर-संक्रांति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the day of transition in the month of माघ when the sun enters the mansion Capricornus

मकर-संक्रांति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह समय जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, यह एक पर्व माना जाता है, माघ मास की संक्रांति जब सूर्य उत्तरायण होता है

    उदाहरण
    . मकर संक्रांति पर हिंदू त्योहार मनाते हैं। . मकर संक्रांति के दिन लोग खिचड़ी खाते हैं तथा दान आदि करते हैं।

मकर-संक्रांति के ब्रज अर्थ

मकर संक्रांति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकर संक्रांति वह तिथि है, जिसमें सूर्य के प्रवेश करते ही उसको गति उत्तरायण हो जाती है, वह समय जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है

मकर-संक्रांति के मैथिली अर्थ

मकर-सङ्क्रान्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह समय जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है (पारंपरिक गणनानुसार जनवरी)

Noun, Feminine

  • winter solstice (traditionally on 14th January )

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा