मकर-सङ्क्रान्ति

मकर-सङ्क्रान्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मकर-सङ्क्रान्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह समय जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है (पारंपरिक गणनानुसार जनवरी)

Noun, Feminine

  • winter solstice (traditionally on 14th January )

मकर-सङ्क्रान्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the day of transition in the month of माघ when the sun enters the mansion Capricornus

मकर-सङ्क्रान्ति के हिंदी अर्थ

मकर-संक्रांति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह समय जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, यह एक पर्व माना जाता है, माघ मास की संक्रांति जब सूर्य उत्तरायण होता है

    उदाहरण
    . मकर संक्रांति पर हिंदू त्योहार मनाते हैं। . मकर संक्रांति के दिन लोग खिचड़ी खाते हैं तथा दान आदि करते हैं।

मकर-सङ्क्रान्ति के ब्रज अर्थ

मकर संक्रांति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकर संक्रांति वह तिथि है, जिसमें सूर्य के प्रवेश करते ही उसको गति उत्तरायण हो जाती है, वह समय जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा