मकड़ा

मकड़ा के अर्थ :

मकड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a large spider

मकड़ा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी मकड़ी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास , मधाना , खमकरा , मनसा

    विशेष
    . यह बहुत शीघ्रता से बढ़ती है । यह पशुओं और विशेषतः घोड़ों के लिये बहुत पुष्टिकारक होती है । यह दस बरस तक सुखाकर रखी जा सकती है । कहीं कहीं गरीब लोग इसके बीज अनाज की भाँति खाते हैं ।

मकड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मकड़ा के अंगिका अर्थ

मकड़ा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ी मकड़ी

मकड़ा के गढ़वाली अर्थ

मकड़ा, मतड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाले बुनने वाला कीट
  • एक प्रकार का चर्म रोग
  • गाय की दस्त वाली बीमारी; खुजली की बीमारी

  • गाय की दस्त वाली बीमारी; खुजली की बीमारी

Noun, Masculine

  • a spider.
  • a kind of skin disease.
  • dysentery of cow, a disease of cow; scabies, skin disease.

  • dysentery of cow, a disease of cow; scabies, skin disease.

मकड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आठ पैरों वाला एक कीड़ा जो अपनी लार से जाल-सा बुनता है; परती जमीन में उगनेवाली एक प्रकार कड़ी घास मकरा

मकड़ा के मैथिली अर्थ

  • एक कीड़ा जकरा आठ टाङ आ आठ टा आँखि होइत अछि

  • spider.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा