मकोड़ा

मकोड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मकोड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई छोटा कीड़ा

मकोड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small insect (used only in the compound कीड़ा-मकोड़ा)

मकोड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई छोटा कीड़ा, जैसे,—बरसात में बहुत से कीड़े मकोड़े पैदा हो जाते हैं

मकोड़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मकोड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीड़ा. (कीड़ा के साथ प्रयुक्त )

मकोड़ा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चींटी आदि विविध छोटे कीट |

Noun, Feminine

  • flies, other insects & worms.

मकोड़ा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ में छिद्र बनाने वाला एक कीड़ा

मकोड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा कीड़ा, फतिंगा

मकोड़ा के मैथिली अर्थ

  • दे. मकड़ा

मकोड़ा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

  • छोटा चार पाँव वाला कीट।

मकोड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा