makoy meaning in magahi
मकोय के मगही अर्थ
- एक प्रकार का क्षुप तथा उसका छिलके के अंदर का पीला-सा फल, रसभरी
मकोय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a kind of prickly plant and its fruits
मकोय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का क्षुप जिसके पत्ते गोलाई लिए लंबोतरे होते हैं और जिसमें सफेद रंग क छोटे फूल लगते हैं , क्बैया
- इस क्षुप का फल
-
एक प्रकार का कँटीला पौधा जिसके फल खट्टे-मिट्ठे होते हैं
विशेष
. यह पौधा प्रायः सीधा ऊपर की ओर उठता है । इसमें प्रायः सुपारी के आकार के फल लगते हैं जो पकने पर कुछ ललाई किए पीले रग के होते हैं । ये फल एक प्रकार के पतले पत्तों के आवरण में बंद रहते हैं । फल खटमिट्ठा होता है और उसमे एक प्रकार का अम्ल होता है जिसके कारण वह पाचक होता है । - इस पौधे का फल , रसभरी
मकोय के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक छोटा पौघा जिसमें गोल छोटै फल लगते हैं, फुटका
मकोय के कन्नौजी अर्थ
- एक छोटा पौधा और उसके फल, इसके फल और पत्ते दवा के काम आते हैं
मकोय के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मकुइयाँ का पौधा, इसके पत्तों का रस का लेप सूजन पर लाभकारी होता है
मकोय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा