मकरा

मकरा के अर्थ :

मकरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूरे रंग का कीड़ा, मंडुआ नामक अन्न, एक प्रकार का घास जिस पर मकरा के पैर जैसा फली होती है

मकरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मड़ुवा नामक अन्न

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूरे रंग का एक कीड़ा जो दीवारों और पेड़ों पर जाला बनाकर रहता है , इसकी टाँगे बड़ी बड़ी होती हैं, बड़ी मकड़ी
  • हलवाइयों की एक प्रकार की घोड़िया या चौघड़िया जिससे सेव बनाया जाता है

    विशेष
    . यह एक चौकी होती है जिसमें छाननी की तरह छेदवाला लोहे का एक पात्र जड़ा होता है । इसी पात्र में घोला हुआ बेसन भरकर ऊपर में एक दस्ते से दबाते हैं जिससे नीचे सेव बनकर गिरता जाता है ।

मकरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मकड़ा

मकरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकड़ा

मकरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कीड़ा, (मकड़ा)

मकरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी मकड़ी, मकरी

मकरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अन्न विशेष ; एक प्रकार का कीड़ा जो जाला बनाकर रहता है; सेव छाँटने की मशीन

मकरा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दे. 'मकड़ा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा