makrii meaning in hindi
मकरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मगर की मादा , मगरी
उदाहरण
. पोखरी विशाल बाहुबल वारिचर पीर मकरी ज्यों पकरि कै बदन बिदारिए । - एक प्रकार का वैदिक गीत
- चक्की में लगी हुई एक लकड़ी , विशेष—अनुमानतः यह आठ अंगुल की होती है और किल्ले की नोक पर रखकर और उसके दोनों सिरों पर जीती लगाकर जुए से बाँधी रहती है , इस जोती में दोनों ओर छोटी छोटी लकड़ियाँ लगी होती हैं जिनके घुमाने से ऊपर का पाट आवश्यकतानुसार ऊपर उठाया या नीचे गिराया जा सकता है , जब यह ऊपर कर दी जाती है, तब चक्की के ऊपर का पाठ भी कुछ ऊपर उठ जाता है जिससे आटा कुछ मोटा और दरदरा होने लगता है , और जब इसे घुमाकर कुछ नीचे करते हैं, तब पाट के नीते आ जाने के कारण आटा महीन होने लगता है
- जहाज में फर्श या खंभों आदि में लगा हुआ लकड़ी या लोहे का वह चौकोर टुकड़ा जिसके अगले दोनों भाग अँकुसे के आकार के होते हैं और जिनमें रस्सा आदि बाँधकर फँसा देते हैं , (लश॰)
-
मछली
उदाहरण
. हस स्वेत बक स्वेत देखिए समान दोऊ हंस मोती चुगै बक मकरी की खात है । - एक कीड़ा जो अपने शरीर से निकले हुए एक प्रकार के तंतुओं से जाला बनाकर उसमें छोटे कीटों आदि को फँसाता है
संज्ञा, पुल्लिंग
- समुद्र
मकरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमकरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमकरी के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- मकड़ी; एक अन्न जिसकी बाल मकड़े की भाँति गोल- गोल होती है
मकरी के कन्नौजी अर्थ
- मकड़ी
मकरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मकड़ी,
उदाहरण
. पुलिंग 'मकरा' ।
मकरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- मकड़ी; कान का एक गहना; परती खेत में उपजने वाली एक मोटी और कड़ी घास; बैलगाड़ी, टमटम, आदि के पहिए का बेलन; ताड़ पर चढ़ते समय पैर में फंसाने की रस्सी; लाठा करिंग आदि के खंभों में लगी घिरनी, धराड़ी; लाठा के बाँस को दृढ़ करने के लिए बंधा काठ का टुकड़ा; गिरहब
मकरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कानक एक गहना
- पासीक पाएरक फन्दा
Noun
- an ornament of ears.
- leg loop of toddyman.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा