मक्षिका

मक्षिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मक्षिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a fly

मक्षिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साधारण मक्खी

    विशेष
    . एक उड़ने वाला छोटा कीड़ा जो प्रायः सब जगह पाया जाता है तथा खाने-पीने की चीजों पर बैठकर उनमें संक्रामक रोगों के कीटाणु फैलाता है।

  • शहद की मक्खी

मक्षिका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मक्षिका से संबंधित मुहावरे

मक्षिका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मक्खी
  • मक्षिका स्थाने मक्षिका अर्थात् 'मक्खी के स्थान में मक्खी', बिना विचार किए शब्दानुवाद करने वाले अनुवादकों के लिए प्रायः 'मक्षिका स्थाने मक्षिका' मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे अनुवादक हूबहू अनुवाद करने के चक्कर में हास्यासपद गलतियाँ कर देते हैं।

Noun

  • fly
  • preparing a copy so meticulously that it tends to become ridiculous (if the original has a dead fly spot, copy too must have it

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा