makuna meaning in english
मकुना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a male elephant with small tusks or with no tusks at all
- a clean-shaven man
मकुना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह नर हाथी जिसके दाँत न हों अथवा छोटे छोटे दाँत हों
- बिना मूँछों का पुरुष
-
बिना दाँत वाला छोटा नर हाथी
उदाहरण
. हाथियों के झुंड में सबसे पीछे एक मकुना मंथर गति से जा रहा था । - बिना दाँत वाला छोटा नर हाथी
- बिना मूँछों का पुरुष; वह जिसके अभी मूँछें न उगी हो
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऐसा वयस्क पुरुष जिसे मूंछे न निकली हों या बहुत कम निकलीं हों, (परिहास और व्यंग्य) वि० अपेक्षाकृत कम ऊंचाईवाला
- वह नर हाथी जिसके दाँत न हों अथवा छोटे छोटे दाँत हों
मकुना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमकुना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमकुना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- निमोछा, छोटा हाथी
मकुना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- हाथी जिसके बाहरवाले दाँत न हों; छोटा हाथी
मकुना के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जिस वयस्क के मूंछ- दाढ़ी न जमी हो
मकुना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छोटे कद के हाथी का नर जिसके दाँत बहुत छोटे होते हैं
मकुना के मैथिली अर्थ
- बाह्यदन्तहीन हाथी
- tuskless elephant.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा