मकुना

मकुना के अर्थ :

मकुना के मैथिली अर्थ

  • बाह्यदन्तहीन हाथी

  • tuskless elephant.

मकुना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a male elephant with small tusks or with no tusks at all
  • a clean-shaven man

मकुना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह नर हाथी जिसके दाँत न हों अथवा छोटे छोटे दाँत हों
  • बिना मूँछों का पुरुष
  • बिना दाँत वाला छोटा नर हाथी

    उदाहरण
    . हाथियों के झुंड में सबसे पीछे एक मकुना मंथर गति से जा रहा था ।

  • बिना दाँत वाला छोटा नर हाथी
  • बिना मूँछों का पुरुष; वह जिसके अभी मूँछें न उगी हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा वयस्क पुरुष जिसे मूंछे न निकली हों या बहुत कम निकलीं हों, (परिहास और व्यंग्य) वि० अपेक्षाकृत कम ऊंचाईवाला
  • वह नर हाथी जिसके दाँत न हों अथवा छोटे छोटे दाँत हों

मकुना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मकुना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निमोछा, छोटा हाथी

मकुना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • हाथी जिसके बाहरवाले दाँत न हों; छोटा हाथी

मकुना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिस वयस्क के मूंछ- दाढ़ी न जमी हो

मकुना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटे कद के हाथी का नर जिसके दाँत बहुत छोटे होते हैं

मकुना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा