malaar meaning in maithili
मलार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मल्लार, सङ्गीतक एक राग
Noun
- musical melody sung in mirth.
मलार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संगीत शास्त्रनुसार एक राग का नाम
विशेष
. कुछ आचार्य इसे छह प्रधान रागों के अंतर्भुत मानते हैं, पर दुसर इसके बदले हिंडाल या मेघराग को स्थान देते हैं । यह राग वर्षाऋतु में गाया जाता है । बेलावली, पूरबी कान्हड़ा, माधवी, काड़ा और केदारिका ये छह इसका रागिनयाँ हैं । यह संपुर्ण जात का राग है और इसके गाने की ऋतु वर्षा और समय रात का दुसरा पहर है । संगीत- सार ने इस मेघ राग का छठा पुत्र माना है । इसका रंग श्याम,आकृति भयानक, गल म साप का माला पहने, फुलौ के आभुषण धारण किए सस्त्रीक बतलाया गया हे । ईसका, स्थान विंध्याचल, वस्त्र केले का पत्ता और मुकुट केले को कलिका कहा जाती है । इसका अस्त्र धनुष, कटारा और छुरा लिखा है ।उदाहरण
. पुस मास सुनि साखन पै साई चलत सवार । गाहे कर बिन परवान तिय राग्यौ राग मलार ।
मलार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमलार से संबंधित मुहावरे
मलार के अवधी अर्थ
- प्रसिद्ध राग जो वर्षा में गाया जाता है
मलार के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : मल्हार
मलार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मल्लार; वर्ष काल में गाया जाने वाला एक गीत
मलार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक राग का नाम, एक गीत
मलार के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
बरसाती रागिनी विशेष , मल्लार नामक राग
उदाहरण
. पुनि नृप मेघ वखानिये वाला मेघ मलार ।
मलार के मालवी अर्थ
विशेषण
- एक राग विशेष, मल्हार राग, वर्षा ऋतु में गाया जाने वाला एक राग।
मलार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा