मलंग

मलंग के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

मलंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a class of Muslim recluses

मलंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार के मुसलमान साधु, ये मदारशाह के अनुयायी होते हैं तथा सिर के बाल बढ़ाते और नंगे सिर तथा नंगे पैर अकेले भीख माँगते फिरते हैं

    उदाहरण
    . किधौं मैन मलंग चढ्यो थल तुंग अँजीर अरी न परै झटकी । . कौड़ा आँसू बूँद, करि साँकर बरुनी सजल । कौने बदन न मूँद, दृग मलंग डारे रहै ।

  • एक प्रकार का बड़ा बगुला जो स्वच्छ, सफेद रंग का हेता है, यह भारतवर्ष और बरमा में होता है; और प्रायः एकांत में और अकेला रहता है

मलंग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • निर्जन स्थान में रहने वाला मुसलिम भूत

मलंग के ब्रज अर्थ

मलिंग

पुल्लिंग

  • मुसलमान साधुओं का एक वर्ग जो कौड़ियों की माला धारण करता है

    उदाहरण
    . कीने बदन निमूद, दुग मतिंग टारे रहत ।

मलंग के मैथिली अर्थ

मलङ

विशेषण

  • मस्त-मौला

Adjective

  • happy-go-lucky.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा