malaria meaning in english

मलेरिया

मलेरिया के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

मलेरिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • malaria

मलेरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का ज्वर जो वर्षा ऋतु में फैलता है, एक प्रकार का ज्वर जो विषैले मादा एनोफ़िलेज़ मच्छर के काटने से उत्पन्न होता है, जूड़ी ताप, बुख़ार, विषमज्‍वर

    विशेष
    . यह जाड़ा देकर आता है। पहले डॉक्टरों का विश्वास था कि वस्तुओं के सड़ने या किसी अन्य कारण से वायु में विष फैलता है जिससे सविराम, अर्थात् अँतरिया, तिजरा, चौथिया आदि ज्वर, जो मलेरिया के अंतर्गत हैं, फैलते हैं।अब उन्होंने यह निश्चय किया है कि मच्छड़ा के देश से मलेरिया का विष मनुष्यों के रक्त में पहुचता है जिससे सविराम ज्वर का रोग उत्पन्न होता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा