मलिका

मलिका के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - मलका

मलिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रानी
  • महारानी; मल्लिका
  • अधीश्वरी
  • रूपवती स्त्री
  • वह खिलाड़ी जो किसी विशेष खेल के क्षेत्र में चोटी पर या सबसे ऊपर हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मलिका, महारानी, रानी, राजा की पत्नी, शासन करने वाली महिला, सुलताना, राजमाता

मलिका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मलिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a queen

मलिका के ब्रज अर्थ

मलका

सकर्मक क्रिया

  • विचलित करना
  • बना बनाकर बातचीत करना

मलिका के मगही अर्थ

मलका

संज्ञा

  • रानी, पटरानी
  • बादलों के टकराने से उत्पन्न चमक, चंचला, बिजली

मलिका के मैथिली अर्थ

मलका

संज्ञा

  • बिजुरी

Noun

  • lightning.

मलिका के मालवी अर्थ

मलका

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महारानी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा