मलिआ

मलिआ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मलिआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • छोटा तेलपात्र, माली

मलिआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • small pot of clay or wood which is like handi, wood or coconut peel's small pot which uses to containing oil
  • square or triangular circle made for keeping small ball in a game

मलिआ के हिंदी अर्थ

मलिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी के एक बर्तन का नाम जिसका मुँह तंग होता है, इसमें घी, दूध, दही आदि पदार्थ रखे जाते हैं
  • गोटी के खेल में वह त्रिकोण चक्र जो चौक के दोनों ओर बीच में बना रहता है, इस खेल को अठारह गोटी कहते हैं

    विशेष
    . यह खेल दो आदमी खेलते हैं और प्रत्येक पक्ष में अठारह गोटियाँ होती हैं जिनमें से छह गोटियाँ मलिया में और शेष बारह ढाई पंक्तियों में रखी जाती हैं। केवल बीच का बिंदु ख़ाली रहता है। गोटियों की चाल एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक लकीरों के मार्ग से होती है। जब एक गोटी किसी दूसरी गोटी का उल्लंघन करती है, तब वह पहली गोटी मानों मर जाती है और खेल में से निकालकर अलग कर दी जाती है। दोनों ओर की सब गोटियाँ जब मलिया से चौक में निकल आती हैं, तब यदि किसी पक्षवाला 'मलियामेट' शब्द कह दे तो दोनों ओर की मलिया मिटा दी जाती है और फिर गोटियाँ चौक में ही रहती हैं। पर यदि कोई मलियामेट न कहे तो गोटियाँ बारबर मलिया में आती जाती रहती है।

  • घेरा, चक्कर, लपेट

मलिआ से संबंधित मुहावरे

मलिआ के अवधी अर्थ

मलिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी की लुटिया

मलिआ के बुंदेली अर्थ

मलिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी का बना बड़ा दीपक मल्सी

मलिआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (माली) बाग़वान
  • फूल के पौधे को उगानेवाली एक जाति
  • तेल आदि रखने का पत्थर, काँच आदि का प्यालानुमा बर्तन

मलिआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाओमे मस्तूलक खाम्ह ठाढ़ करबाक छेद
  • माली

Noun

  • socket in buat for erecting mast.
  • cup for keeping oil for massage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा