mallayuddh meaning in maithili

मल्लयुद्ध

मल्लयुद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मल्लयुद्ध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कुस्ती

Noun

  • wrestling.

मल्लयुद्ध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परस्पर द्वं द्वयुद्ध जो बिना शस्त्र के केवल हाथों से किया जाय , बाहुयुद्ध , कुश्ती

    विशेष
    . यह युद्ध प्राचीन मल्ल जाति के नाम से प्रख्यात है । इस जाति के लोग अखाड़ों में व्यायाम और युद्ध किया करते थे । महाभारत के काल में इनकी युब्बणाली को राजा लोग इतना पसंद करते थे कि प्रायः सभी राजाओं के दरबार में मल्ल नियुक्त किए जाते थे और उन्हें अखाड़ों में लड़ाया जाता था । कितने लोग मल्लों को रखकर उनसे स्वयं शिक्षा प्राप्त करते थे और मल्लयुद्घ में निपुणता बड़े गौरव की बात मानी जाती थी । जरासंघ और भीम मल्लयुद्ध के बड़े व्यसनी थे । जरासंध के यहाँ मल्लों की एक सेना भी थी ।

मल्लयुद्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा