मनभावन

मनभावन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मनभावन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • favourite, liked, beloved
  • charming, attractive

मनभावन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मन को अच्छा लगनेवाला

    उदाहरण
    . चरण धोइ चरणोदक लीनो माँगि देऊँ भनभावन । तीन पैड़ वसुधा हौं चाहौं परण- कुटी को छावन ।

  • प्रिय, प्यारा

    उदाहरण
    . शंख भेरि निशान बाजहिं नचहिं शुद्ध सुहावनी । भाट बोलें विरद नारी वचन कहैं मन- भावनी । . केशोदास सुंदर अवन ब्रजसुंदरी के मानी मनभावन के भावते भवन है । . भले सुदिन भए पूत अमर अजरावन रे । जुग जुग जीवहु कान्ह सबहि मनभावन रे ।

मनभावन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मनभावन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मन को अच्छा लगने वाला

मनभावन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मन को अच्छा लगने वाला, प्रिय

    उदाहरण
    . जो कदापि बिछुरे मन भावन तो जिय जाय चलो तेहि दावन ।

मनभावन के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'मनपसीन'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा