मनभाया

मनभाया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मनभाया के कन्नौजी अर्थ

  • मन को भाने वाला, मन को अच्छा लगने वाला

मनभाया के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • favourite, pleasing
  • loved

मनभाया के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो मन को भावे, जो अच्छा लगे, मनोनुफूल

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु रसिक शिरोमणि कियो कान्ह ग्वालिनि मनभायो । . करत सुहाय सुहाय मनभाय वर पाय सब कार चतुराई अधिकाय आधकात है । . ख्याल मनभाय कहूँ करिके गोपाल वेरे आए अति आलस कढ़ेई बड़े तरके । . आतुर है पिय केलि करी सुभरी निज अंक करी मन भाइ ।

मनभाया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जो मन को अच्छा लगे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा