ma.nDraanaa meaning in hindi

मँडराना

मँडराना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मँडराना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • मंडल बाँधकर उड़ना, किसी वस्तु के चारो ओर घूमते हुए उड़ना, चक्कर देते हुए उड़ना, जैसे— चील का मँडराना

    उदाहरण
    . हंस को मैं अंश राख्यो काग कित मँडराय?

  • किसी के आस-पास ही घूम-फिरकर रहना

    उदाहरण
    . मनजीत जब देखो तब अपनी सहपाठी मनीषा के घर के आस-पास मँडराता रहता है ।

  • पक्षियों तथा कीट-पतंगों का किसी चीज़ के चारों ओर घूमते हुए उड़ना
  • किसी के चारो ओर घूमना, परिक्रमण करना

    उदाहरण
    . मडप ही में फिरै मँडरात है न जात कहूँ तजि को ओने।

  • किसी वस्तु आदि के आस-पास चक्कर काटना

    उदाहरण
    . भौंरा पुष्प के इर्द-गिर्द मँडरा रहा है ।

  • किसी के आस पास ही घूम फिरकर रहना

    उदाहरण
    . देखहु जाय और काहू को हरि पै सबै रहति मँडरानी।

  • चपेट में लेने को होना या आने को होना या आक्षेप करने को होना

    उदाहरण
    . वैश्विक अर्थव्यवस्था पर खतरा मँडरा रहा है ।

  • चारों ओर से घेर लेना या मंडलाकार छा जाना

    उदाहरण
    . आकाश में घने काले बादल मँडरा रहे हैं ।

  • उमड़ना, घुमड़ना, घिरना

मँडराना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to hover, to hang around
  • to gather thick

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा