मंडूक

मंडूक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंडूक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a frog

मंडूक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेंढक

    उदाहरण
    . मडूकों का टर टर करना भी कैसा डरावना मालूम होता है ।

  • एक ऋषि
  • दोहा छंद का पाँचवाँ भेद जिसमें १८ गुरु और १२ लघु अक्षर होते हैं
  • रुद्रताल के ग्यारह भेदों में से एक
  • प्राचीन काल का एक बाजा
  • एक प्रकार का नृत्य
  • एक प्रकार का रतिबंध (को॰)
  • घोड़े की एक जाति
  • दोहे का एक भेद

    उदाहरण
    . मंडूक में अठारह गुरु तथा बारह लघु होते हैं ।

  • एक छोटा बरसाती उभयचर प्राणी जो प्रायः वर्षा ऋतु में तालाबों, कुओं आदि में दिखाई देता है
  • मेंढ़क
  • प्राचीन काल का एक प्रकार का बाजा
  • एक प्रकार का नृत्य
  • एक प्राचीन ऋषि
  • एक ताल
  • (कामशास्त्र) एक रतिबंध या आसन

मंडूक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मंडूक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेढक, दादुर, भेक, भिकान;

    उदाहरण
    . कूपमडूक

  • कॅए का मेढक

मंडूक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मेढ़क ; एक ऋषि का नाम ; रुद्र के ग्यारह भेदों में से एक ; प्राचीनकालीन वाद्य यंत्र विशेष ; नृत्य विशेष ; अश्व जाति विशेष

मंडूक के मैथिली अर्थ

मण्डूक

संज्ञा, आलंकारिक

  • बेङ

Noun, Classical

  • frog.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा