mangalgrah meaning in hindi

मंगलग्रह

मंगलग्रह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - मंगल

मंगलग्रह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंगल करनेवाला ग्रह या वह ग्रह जो मंगल का सूचक माना जाए, शुभ ग्रह

    उदाहरण
    . इस समय बुध मंगलग्रह के रूप में आपके कुंडली के चौथे घर में विराजमान है।

  • देखिए : 'मंगल'
  • लाल रंग का एक छोटा ग्रह जो दूरी के हिसाब से सूर्य से चौथे स्थान पर है

    उदाहरण
    . मंगल ग्रह को अवनि अर्थात् पृथ्वी का पुत्र माना गया है । . वैज्ञानिक मंगल ग्रह के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने में लगे हुए हैं ।

मंगलग्रह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the Mars
  • a lucky star

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा