मंगता

मंगता के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मंगता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भिखारी, भिखमंगा

मंगता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a beggar

मंगता के हिंदी अर्थ

मँगता, मंगिता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो भीख माँगता हो, भिक्षुक, याचक, भिखारी, भिखमंगा, मंगन, फ़क़ीर

    उदाहरण
    . मै भिखारी मंगित, दरसन दहु दयाल।

मंगता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीखमंगा

मंगता के अवधी अर्थ

मङता

संज्ञा

  • माँगनेवाला, याचक

मंगता के मैथिली अर्थ

मङता

विशेषण

  • देवतासँ माइल, देवाराधनासँ उत्पन्न (सन्तान)

Adjective

  • got by the grace of god (child).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा