मँझा

मँझा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मँझा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • पायों, पाटियों आदि की बनी हुई तथा रस्सियों आदि से बुनी हुई एक चौकोर वस्तु जिस पर लोग बिछौना बिछाकर सोते हैं
  • सरेस और शीशे की बुकनी का वह मसाला जो पतंग की डोर पर, उसे कड़ा और मजबूत करने के लिए लगाया जाता है
  • एक प्रकार की बड़ी चारपाई
  • सबसे बड़े के बादवाला या जिससे ऊपर केवल एक ही हो
  • जो किसी वस्तु, स्थान आदि के मध्य या बीच में स्थित हो
  • जो किसी कार्य को करने में विशेष योग्यता रखता हो

मँझा के अंगिका अर्थ

मंझा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुल्हे के ऑच बाहर आने से रोकने के लिए मिट्टी या गोबर की बनाई हुई आड वह पदार्थ जिससे पतंग की डोरी मांजी जाती है

मँझा के कन्नौजी अर्थ

मंझा

  • देखिए : माँझा, माँझो

मँझा के मगही अर्थ

मंझा

संज्ञा

  • (मध्य) जुआठ में ठुकी लोहे की अंकुसी; दौनी में बैलों को जोतने की मोटी रस्सी; (माजना) पतंग की डोरी पर चढ़ाया जाने वाला कलप, मांझा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा