manjhaa meaning in hindi
मंझा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
-
मध्य का, बीच का, जो दो के बीच में हो, मंझला
उदाहरण
. मंझा जोति राम प्रकासै गुर गमि बाणी । - चौकी
- पलंग, खाट, (पंजाब)
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूत कातने के चरखे में वह मध्य का अवयव जिसके ऊपर माल रहती है, मुँडला
- अटेरन के बीच की लकड़ी, मँझेरू
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह भूमि जो गोयंड और पालों के बीच में हो
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह पदार्थ जिससे रस्सी वा पतंग की डोर को माँजते हैं , माँझा
मंझा से संबंधित मुहावरे
मंझा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the kite-flying thread made sharper and stiffer by being treated with powdered glass
- a cot
- see माँझा
मंझा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चुल्हे के ऑच बाहर आने से रोकने के लिए मिट्टी या गोबर की बनाई हुई आड वह पदार्थ जिससे पतंग की डोरी मांजी जाती है
मंझा के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : माँझा, माँझो
मंझा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- तिरंगी की डोर में शीशा लगाना
मंझा के मगही अर्थ
संज्ञा
- (मध्य) जुआठ में ठुकी लोहे की अंकुसी; दौनी में बैलों को जोतने की मोटी रस्सी; (माजना) पतंग की डोरी पर चढ़ाया जाने वाला कलप, मांझा
मंझा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा